कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
देवघर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में संविधान रचयिता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस जनों द्वारा कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और सादर नमन किया। साथ ही अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित कांग्रेस नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूॅं।
आजाद भारत में लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए,हर भारतीय के समान अधिकारों एवं हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष और योगदान अविस्मरणीय है।वे महान समाज सुधारक थे। उनके रचित संविधान की रक्षा पुरी एकजुटता के साथ करनी होगी।
कार्यक्रम का अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब ने हिंदुस्तान को एक ऐसा संविधान के दिया ,जिनमें हर व्यक्ति को अपना मौलिक अधिकार के साथ समानता का अधिकार देता है। बाबा साहब ऐसे महान शख्सियत थे जो अपना हर पल ऐसे लोगों को के लिए जिया जिन्हें सदियों से दबाया जा रहा था।उनका कहना था कि हम उस धर्म को मानता हूॅं जो स्वतंत्रता,समानता और भाईचारा सिखाता है।
इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, जिला पदाधिकारी बमशंकर यादव, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, राजू तुरी, डॉ अनुप कुमार, सुबोध कुमार सिंह, आशुतोष पासवान, मीना तुरी, सदाशिव राणा, पंकज कुमार कृष्णा, अर्जुन राउत, दिलीप ठाकुर, अधीर बर्मा, नाहिदा सुल्तान, राधा पाल आदि मौजूद थे।