डीएवी कास्टर टाउन में मातृ दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
देवघर: आज दिनांक 10.05.2025 को स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन में मातृ दिवस के अवसर पर कक्षा एलकेजी के लिए गायन और यूकेजी से सातवीं तक के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने कला कौशल को प्रदर्शित करना और कल्पना को उजागर कर कलात्मक अभिव्यक्ति व्यक्त करने के योग्य बनाना था। इस तरह के आयोजन से बच्चे अपनी माता के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं।बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक मधुर गीत सुनाया गया और साथ ही आकर्षक एवं सुंदर कार्ड बनाकर मांँ के प्रति सम्मान और प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मांँ दया, ममता और त्याग की साक्षात् मूर्ति होती है।इस दुनिया में सबसे कीमती वरदान माँ ही है और यह प्रकृति की सुंदरता का अनुपम उपहार होती हैं। मांँ के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मांँ और बच्चे का रिश्ता इतना प्रगाढ़ और प्रेम से भरा होता है कि बच्चे को जरा- सी तकलीफ होने पर मांँ बेचैन हो उठती है। वहीं तकलीफ के समय बच्चा भी मांँ को ही याद करता है।ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का खूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। आज के दिन हम सभी अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।