देवघर (शहर परिक्रमा)

फैशन वर्ल्ड का उद्घाटन कल, ग्राहकों के लिए छूट का एलान

देवघर: भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन रिलायंस रिटेल का फैशन एंड लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर जिसका नाम ‘फैशन वर्ल्ड’ है, का कल 18.04.25 को सुभाष चौक के निकट में भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह रिलायंस रिटेल्स का एक नया स्टोर है जो फास्ट फैशन पर केंद्रित है। जहां हर उम्र के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे फैशन की अधिकांश जरूरत किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले, ट्रेंडी फैशन के रूप में उपलब्ध होंगे, इसी बावत आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
मौके पर डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि ‘फैशन वर्ल्ड’ का मुख्य उद्देश्य शहर के गरीबों और मध्यम वर्ग के ग्राहकों के लिए उनके ही बजट पर उच्च गुणवत्ता वाले, ट्रेंडी फैशन उपलब्ध कराते हुए शहर में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक फैशन को पहुंचाना है। वहीं सिर्फ उद्घाटन के दिन कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के तर्ज पर प्रति एक हजार रूपए की खरीददारी पर ढाई सौ रुपये की छूट दी जाएगी।
वहीं राजेश अग्रवाल ने बताया कि फैशन वर्ल्ड का खुल जाना देवघर और आसपास के इलाकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। और मुझे उम्मीद है आने वाले समय में फैशन वर्ल्ड का लक्ष्य इस क्षेत्र में फैशन के प्रति जागरूक व्यक्तियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनेगा।

One thought on “फैशन वर्ल्ड का उद्घाटन कल, ग्राहकों के लिए छूट का एलान

  • बहुत अच्छा

Comments are closed.