कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा के बच्चों ने अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग से बचने का सीखा उपाय


आज 17 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में सीआईएस एफ बांझेडीह कोडरमा की टीम ने आकर अग्नि शामक यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। अग्निशमन यंत्रों के प्रशिक्षण में सातवीं ,आठवीं एवं नवीं कक्षा के बच्चे उपस्थित थे। इस अवसर पर सीआईएस एफ के सब इंस्पेक्टर हेमंत अत्री, हेड कांस्टेबल विजय कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार ने आग लगाकर उसे अग्नि शमन यंत्रों द्वारा बूझाकर दिखाया कि हम आग लगने पर उसपर कैसे काबू पा सकते है । उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय , घर या अन्य जगहों पर आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि आग पर काबू पाने के तरीकों को अपनाना चाहिए। इससे हम जान -माल की सुरक्षा कर सकते है । उन्होंने बतलाया कि बिजली या गैस की आग को कभी भी पानी से नहीं बुझाना चाहिए । इससे आग बुझने की जगह और भी बढ़ जाती है । इस प्रकार की आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन यंत्रों का ही प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अग्नि शामक यंत्रों की व्यवस्था की गई है। हर कक्षा के कम से कम एक विद्यार्थी को इसका प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए । कभी भी आग लगने पर सबसे पहले छोटे बच्चों को निकलने देना चाहिए तत्पश्चात बड़े बच्चों को निकलना चाहिए। बच्चों को बिजली के उपकरणों से हमेशा दूर रहना चाहिए। विद्यालय के मानव अग्रवाल एवं आयुषी ने आग बुझाने के तरीकों को सीखा ।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बांझेडीह कोडरमा से आए हुए सब इंस्पेक्टर फायर श्री हेमंत अत्री, हेड कांस्टेबल फायर विजय कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आग से बचाव एवं उस पर काबू पाने के विषय में अवश्य जानकारी होनी चाहिए । इसके लिए बच्चों को जागरूक होना आवश्यक है। सावधानी ही सुरक्षा का उपाय है । आग को फैलने से रोकने के लिए सभी को सतर्क एवं प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। आपदा के समय प्रशिक्षण का ज्ञान बड़े से बड़े हादसों को रोकने में मददगार साबित हो सकता है । आज आप लोगों ने जिस तरह से बच्चों को आग पर काबू पाने के उपायों को सिखलाया एवं बतलाया इससे बच्चे अवश्य लाभान्वित होंगे। प्राचार्य महोदय ने बताया कि विद्यालय की बिल्डिंग के सभी फ्लोर पर अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था की गई है। कभी भी किसी भी तरह से आग लगने पर घबराएं नहीं। अपनी-अपनी कक्षाओं से सुरक्षित बाहर निकाल कर बिल्डिंग से दूर चले जाना चाहिए। भाग दौड़ करने से समस्याएं बढ़ सकती हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद थे।