जेईई मेंस में तक्षशिला के अच्युत ने लहराया परचम
जेईई मेंस का परिणाम घोषित होते ही तक्षशिला में खुशी की लहर। तक्षशिला विद्यापीठ के 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय से देवघर के छात्र अच्युत दुबे ने 96% अंक प्राप्त कर जेईई मेंस में अपनी जगह बनाई। अच्युत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विज्ञान शिक्षक रजनीकांत मिश्रा को दिया। अध्यातव्य है कि तक्षशिला विद्यापीठ में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले अभ्यास मलिक ने भी जेईई मेंस में 96% अंक प्राप्त किया है।
विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. के. डी. विश्वास ने विद्यालय परिवार की ओर से सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।
विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोकानंद झा ने बाबा बैद्यनाथ से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
