सेवार्थ की बैठक में 11 मई को मेगा ब्लड डोनेशन व 27 अप्रैल को 12 जगहों पर प्याऊ के उद्घाटन का निर्णय
देवघर: सेवार्थ की एक आवश्यक बैठक श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभागार में साधना झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सेवार्थ के द्वारा बाजला चौक स्थित अपोलो क्लिनिक देवघर में आगामी 11 मई 2025 को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन का लक्ष्य 101 पूरा करते हुए सफल कराने व 27 अप्रैल को शहर के 12 जगहों पर प्याऊ उद्घाटन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

मौके पर सर्वप्रथम सेवार्थ के संयोजक प्रो. रामनंदन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। तत्पशचात अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने विषय प्रवेश कराते हुए दोनों कार्यक्रम की रूपरेखा को पटल के समक्ष प्रस्तुत किया।
श्री टमकोरिया ने कहा कि सेवार्थ के गठन के बाद से ही एक मात्र लक्ष्य सेवा करना ही है के तहत सेवा करते आ रहे हैं। बाबा की कृपा से आप सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अपोलो की ओर से सभी ब्लड डोनर को कैप और टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। साथ ही अतिथियों को फर्स्ट एड बॉक्स भी दिया जाएगा। इस बावत अंतिम रूप रेखा तय करने के लिए अपोलो क्लिनिक में चार मई को एक बैठक की जाएगी।
श्री टमकोरिया ने आगे कहा कि शहर के बारह पॉश इलाके में सेवार्थ द्वारा प्याऊ की ओपनिंग की जाएगी, इसकी भी विस्तृत जानकारी पटल के सामने रखा।उन्होंने जन जागरण समिति कोलकाता द्वारा तीन प्याऊ खोलने की सहमति देने के कारण विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 55 लोगों ने ब्लड डोनेट की स्वीकृति दी है। श्री टमकोरिया ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाएं और संख्या 101 यूनिट तक पहुचाएं।मौके पर अपोलो से आए प्रतिनिधि आदर्श राज का स्वागत मोमेंटो प्रदान कर किया गया। धन्यवाद भाषण सचिव मोनिका बरनवाल ने दिया। ब्लड डॉनेशन की मंच की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सचिव मोनिका बरनवाल को दी गई दी गई है।
मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर नीतू देवी, रामसेवक गुंजन, रीता चौरसिया, डॉ. कुमारी स्नेहा लता, प्रेरणा गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, डॉ. इति कुमारी, शैलजा झा, अजीत केशरी गायक, पल्लवी भारती , गोविंद अग्रवाल, दीपक सर्राफ, रवि कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू राय, अभिषेक सूर्य, जगदीश मुंदड़ा, किरण चौबे, दिलीप हिसारिया सहित कई अन्य उपस्थित थे।