विश्व पृथ्वी दिवस पर डीएवी के बच्चों ने ली धरती बचाने की शपथ
देवघर: 22 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने अपनी अनमोल धरोहर पृथ्वी को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए शपथ ली। 12वीं विज्ञान वर्ग के शिवांग आयुष ने सभी लोगों को शपथ दिलाई। 6 बी की अनुष्का ने सुंदर कविता प्रस्तुत की। 10 ए की अरात्रिका सिन्हा ने धरती को बचाना हमारा परम ध्येय है ।इस पर अपना वक्तव्य दिया । शांभवी ने प्रश्नोत्तरी के द्वारा सभी बच्चों को नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया। मंच संचालन 11वीं विज्ञान वर्ग की श्रेयशी ने किया। इको क्लब के शिक्षक -शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पांचवी से 12वीं तक के बच्चों ने पोस्टर, बनाकर प्रकृति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए बच्चों को जागरूक किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को ‘धरती बचाओ जीवन बचाओ जीवन को खुशहाल बना ओ’ का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हम सभी पर्यावरण को संतुलित रखकर पृथ्वी को सुरक्षित एवं संरक्षित रख सकते हैं। धरती को हरा -भरा रखने के लिए सभी लोगों का योगदान होना चाहिए । हमारा जीवन धरती की स्थिरता पर निर्भर है ।पृथ्वी हमारी अनमोल धरोहर है ।इसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी एवं परम कर्तव्य है । जलवायु परिवर्तन एवं घटते प्राकृतिक संसाधनों की वजह से आज पृथ्वी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । हमें इस पर अवश्य ध्यान देना होगा। हमें लोगों को जागरूक करना होगा कि अपने अपने आस-पास साफ सफाई रखें ,अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करें एवं वृक्षों की कटाई को रोकने का हर संभव प्रयास करें। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। हमें पर्यावरण एवं प्रदूषण को बचाए रखने के लिए जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा जीवन धरती पर खुशहाल रह सकता है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों का दिशा -निर्देश करने में इको क्लब के शिक्षकों में मनोज सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, शुभाश्री रथ एवं लक्ष्मी कुमारी का योगदान रहा।