देवघर (शहर परिक्रमा)

महेशमारा हॉल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- 2025 के बाद पाकिस्तान के होंगे 3 टुकड़े

आज दिनांक 27.04.25 को महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की आधारशीला रखी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद ने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ का शहर है और उन्हीं की मर्जी से यहाँ सबकुछ होता है। मैं मेरे बड़े भाई सुनील खवाड़े उर्फ़ भाई जी के आग्रह के बाद इस होल्ट के लिए पिछले 7-8 वर्षों से मेहनत कर रहा था लेकिन आसनसोल DRM चेतना नन्द जी के आने के बाद यह संभव हो पाया है। इसके बाद त्रिकुट पहाड़ के पास त्रिकुट हॉल्ट और सरैया हाट में हॉल्ट बनना है।
      आगे उन्होंने पहलगाम की घटना पर रोष जताते कहा कि 2025 के बाद पाकिस्तान नामक देश समाप्त हो जायेगा। और पाकिस्तान खंडित होकर बलुचीस्तान, पखतुस्तान और पंजाब बनेगा।
    इसके पूर्व महेशमारा हॉल्ट स्टेशन की आधारशीला कार्यक्रम के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अभियंता राजीव रंजन ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात अतिथि सुनील खवाड़े कहा कि यह शिलान्यास अपने आप में ऐतिहासिक है। मैंने गोड्डा सांसद विकाश पुरुष निशिकांत दुबे से यहाँ सिर्फ रेलवे फाटक की मांग की थी लेकिन सांसद महोदय ने यहाँ के नागरिकों की सुविधा के लिए हॉल्ट बनवा दिया।
    मौके पर आसनसोल DRM चेतना नन्द सिंह सहित सैकड़ो उपस्थित थे।