एसकेएमयू के कुलपति ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल एवं राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी कुलाधिपति को दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में किये जा रहे नवाचारों, शोध कार्यों और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए किए जा रहे प्रयासों से कुलाधिपति को अवगत कराया। कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में निर्देश दिए।
संवाददाता: आलोक रंजन