SKMU: रद्द हुए परीक्षा की नई तिथि जारी
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल 2025 को रद्द हुई परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अब यह परीक्षा 8 मई 2025 को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ग्रुप-सी के अंतर्गत मेजर-3 विषय की है, जिसे अपरिहार्य कारणों से पहले रद्द कर दिया गया था। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएंगी। नई तिथि से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
संवाददाता: आलोक रंजन