कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत-पाकिस्तान विभाजन त्रासदी को याद किया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में आज 14 अगस्त को प्रातः कालीन सभा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया गया।भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई I


मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए इस दिन के महत्त्व को बताते हुए कहा कि भारत के इतिहास में आज का दिन ‘पार्टीशन हॉर्ररस रिमेम्बरेंस डे’ यानि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। दरअसल अखंड भारत के आजादी के इतिहास में 14 अगस्त की तारीख आँसुओं से लिखी गई है। यही वह तारीख है जब देश का विभाजन हुआ। 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया ।


इस अवसर पर बच्चों ने क्राफ्ट मेकिंग ,पोस्टर मेकिंग एक्टिविटी में भाग लिया। इसके अलावे आकंक्षा त्रिपाठी के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया एवं नवम कक्षा के छात्र श्रेयांश, उमा इशान , हर्षित पाठक , मयंक कुमार, नयन कुमार ,आयुष कुमार एवं ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया l
मेरी माटी मेरा देश की भावना को चरितार्थ करने हेतु विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य, शिक्षक एवं सभी बच्चों ने हाथ में मातृभूमि की मिट्टी लेकर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ खाई। हमें अपने देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए तत्पर रहना होगा ताकि कोई भी हमारी तरफ आँख उठाकर देखने की हिम्मत ना कर सके । साथ ही विद्यालय के द्वारा सुबह में एक प्रभात फेरी रैली भी निकाला गया जिसमें प्राचार्य , शिक्षकगण एवं छात्र ने पूरे हर्षोल्लास से भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सत्यप्रकाश तिवारी , मुहम्द अली ,पवन कुमार, सुजीत कुमार राणा एवं सी सी ए इंचार्ज श्वेता सिंह नेअहम भूमिका निभाई ।