भाजपा ने मनाया भारत विभाजन विभिषिका दिवस
भारतीय जनता पार्टी, देवघर के द्वारा जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में भारत विभाजन विभिषिका दिवस पर काली पट्टी बांधकर स्थानीय टावर चौक पर गांधी प्रतिमा के पास मौन व्रत रखा गया साथ ही नगर के सभागार में भारत बंटवारे के समय हुई त्रासदी से संबंधित प्रदर्शनी एवं एक विडियो फिल्म दिखाई गई।
मौके पर अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए उस समय हुए अत्याचार पर प्रकाश डाले साथ ही उन्होंने आजादी काल देवघर से जुड़े आन्दोलन में डिगरिया पहाड केन्द्र बिन्दु रहा उसे ऐतिहासिक स्थल के रूप विकसित करने के लिए मंग किए ताकि यहाँ के युवा पीढी़ प्रेरणा ले सके।
इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि देश बंटवारा न हो इसके लिए हिन्दु महासभा ने अपने विचार धारा के विरुद्ध जाकर मुस्लिम लीग के साथ तत्कालीन सरकार बनाई जिससे भीषण त्रासदी को रोका जा सके लेकिन काँग्रेस के सत्ता भूख के कारण देश को दो टुकड़ों में बांटकर जनता को त्रासदी में धकेलने का काम किया।ऐसे कृत्यों को आमजनमानस में अमिट छाप पड़े ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो युवा पीढी़ सचेत रहे।इस मौके पर मंच संचालन जिला महामंत्री अधीर चन्द्र भैया ने किया।
इस कार्यक्रम में गौरी शंकर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने, सचिन रवानी, जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, पंकज सिंह भदौरिया, नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर खवाड़े, निरंजन देव, बिभूति झा, जगरनाथ यादव, रुपा केशरी, राजीव रंजन, संजय राय, धनंजय तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पाण्डेय, पिंटु तिवारी, शेषाद्री दुबे, हरिकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे।