30 दिनों से चली आ रही यात्री बसों की हड़ताल समाप्त
विधायक ने मध्यस्थता कर हड़ताल खत्म करवाया
देवघर: शहर के पुराना मीना बाजार स्थित बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में बस ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल 30 वें दिन शुक्रवार को खत्म हो गई। स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की पहल पर डीटीओ ने बस ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। अब नियमित रूप से देवघर समेत अन्य रुटों पर यात्री बसों का परिचालन हो सकेगा।
बस स्टेशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि उन लोगों ने दो स्थानों पर स्टॉपेज की मांग की है, जिस पर रविवार को डीसी से मिलकर निर्णय लिया जाएगा। वैसे बसों की हड़ताल खत्म हो गई है।
विधायक सुरेश पासवान ने बताया कि जनहित को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म करने के लिए बस एसोसिएशन से वार्ता की। एसोसिएशन ने उनकी बात को माना और हड़ताल खत्म करने पर राजी हुए।
जानकारी हो कि 10 अप्रैल से पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट किया गया है और उसी दिन से बस मालिक भी हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण रोजाना करीब 20 हजार यात्री और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। बासुकीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को टेंपो और ई रिक्शा में दोगुना और तिगुना किराया देना पड़ रहा था क्योंकि हड़ताल के कारण उस रूट पर एक भी बस नहीं चल रही थी। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 150 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप था।
दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर ,गिरिडीह रांची, पटना आदि शहरों से देवघर के लिए डेली बस सर्विस है, लेकिन हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए थे। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है, इसीलिए यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अलबत्ता बस स्टैंड को यथावत रखा जाए।