देवघर (शहर परिक्रमा)

नए सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष भवन को दो दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश

देवघर: सिविल सर्जन जुगल किशोर चौधरी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन को एक आवेदन प्रेषित कर निर्देशित किया है कि नए सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त अधिकोष भवन को दो दिनों के अंदर खाली किया जाए। इस बावत कमरे के दरवाजे में एक सूचना भी चिपकाया गया है।

जिला के उपायुक्त द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में कहा गया है कि नए अस्पताल स्थित निर्मित नई रक्त अधिकोष भवन जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय संचालित है को खाली करना है।सीएस को मिले प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्देशित है कि दो दिनों के अंदर उक्त भवन को खाली कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही पूर्व में संस्था को उपलब्ध करवाये गए फर्नीचर आदि को भी हस्तानांतरण करना सुनिश्चित करेंगे।

सूत्रों की मानें तो वर्तमान में पुराने सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष को नए सदर अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।नए सदर अस्पताल स्थित रेड क्रॉस के भवन में कार्यालय के उपयोग के साथ साथ रक्तदान करवाया जाता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज के परिजनों को टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष से दूरी के कारण रक्त लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, खासकर रात्रि के समय समस्या ज्यादा उत्पन्न हो रही थी,इन सभी चीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *