कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा के बच्चे सीबीएसई बोर्ड की 12वीं एवं 10वीं की परीक्षा में बने डिस्ट्रिक टॉपर

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने  सीबीएसई बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की । 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में 43 एवं दसवीं की परीक्षा में 256 परीक्षार्थी  सम्मिलित हुए थे । 12वीं में पांच बच्चों ने एवं दसवीं में 33 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया। 12वीं विज्ञान वर्ग में आयुष राज ने 97.2% अंक  प्राप्त कर प्रथम स्थान लाकर कोडरमा जिले का टॉपर बने। आयुष राज ने 97.2% अंक के साथ विगत कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा।  साहित्य राज ने 91%  अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं हर्षिता सहाय 90.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं वाणिज्य वर्ग में रिया शर्मा ने 94.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अंशिका भदानी 91.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं तन्मय सुरेखा ने 89% अंक प्राप्त कर तृतीय  प्राप्त किया ।  आयुष राज, रिया शर्मा, अंशिका भदानी, साहित्य राज, हर्षिता सहाय ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया ।
दसवीं की परीक्षा में आर्यन राज ने 98.40% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर कोडरमा जिले के टॉपर बने। अनुराग कुमार 98% द्वितीय स्थान एवं अर्णव कुमार 96.40% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में आर्यन राज 98.40, अनुराग कुमार 98% ,अर्नव कुमार 96.40%, जिज्ञासा रानी 96.2, सानू मोदी 96%, राजवीर सिंह सलूजा 95.60, लक्ष्य सिन्हा, नेक आनंद 95.4, यशी जयसवाल, आकांक्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी 94.60, सागर कुमार 94.2, हर्षिका सिन्हा, हर्षित राज 93.6, इकजोत सिंह 93.2, अतुल कुमार, सिद्धार्थ कुमार, तुषार कुमार 92.8, अभिनव सिन्हा 92.6, अक्षत कुमार, उपांशु सोनू 92.4, वर्तिका शुक्ला 92.2, तेजस्वी, आदित्या, प्रतीक 92.0, रौनक कुमार 91.8 मानस कुमार 91.4, राज ऋषि, सुमित कुमार राज 91.2, सतीश यादव 90.80 अरुणेश रंजन 90.60 हरभजन कुमार एवं मुसर्रत 90.20% रहे।
अनुराग कुमार ने गणित एवं सामाजिक विज्ञान में  एवं आर्यन राज ने  विज्ञान में 100  में 100 अंक  प्राप्त किए।


बच्चों की यह सफलता विद्यालय एवं उनके अभिभावकों के लिए बड़े ही गौरव की बात है । बच्चों के  द्वारा बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं में हर्ष का माहौल है।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। विद्यालय के बच्चे न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल -कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य क्रियाकलापों में जिले में अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। प्राचार्य महोदय ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मिष्ठान्न खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
  इस अवसर पर आयुष राज पिता मनोज कुमार सिंह, हर्षिता सहाय पिता पंकज सहाय, साहित्य राज पिता दिलीप कुमार, सानू मोदी पिता प्रदीप मोदी , सतीश कुमार यादव अभिभावक जितेन्द्र यादव, प्रतीक कुमार पिता पी एन यादव, मानस कुमार अभिभावक उमेश कुमार, जिज्ञासा पिता जनार्दन यादव उपस्थित थे।
  विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि आज हम लोग अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि बच्चों की  यह सफलता विद्यालय के प्राचार्य के दिशा- निर्देशन एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत का फल है । हम सभी लोग विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं। प्राचार्य ने बोर्ड की परीक्षा में बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार की तरफ से सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं परीक्षा विभाग को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *