दुमका (शहर परिक्रमा)

11 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव शुरू, तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

दुमका समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के सफल संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
आगामी 11 जुलाई2025 से श्रावणी मेला शुरू होना है। बैठक में उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेला में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने की जरूरत है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने बासुकिनाथ धाम पहुंचते है, कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जलार्पण करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी।
उपायुक्त ने बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन, पेयजल, शौचालय एवं कांवरिया रुटलाइन में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करें। श्रावणी मेला के दौरान विशेष जगहों को चिह्नित कर अग्निशमन यंत्र लगाए। बासुकीनाथ धाम में वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जाए। सड़कों के किनारे साइनेज लगाया जाए। कहा कि शिवगंगा की सफाई बेहतर ढंग से की जाए। सावन माह में जलार्पण के लिए आयें श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ अपने घर लौटें। इसके लिए सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर अपना कर्तव्य निभाएं। उन्होंने कहा कि रूटलाइन की बैरिकेडिंग का कार्य मजबूती के साथ की जाय। बैरिकेडिंग करने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों को चिह्नित कर लिया जाय। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि जलार्पण काउंटर के माध्यम से भी पूरे मेला अवधि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए जलार्पण काउंटर को बेहतर ढंग से बनाया जाय। श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करायें। किसी भी हाल में सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी। सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *