दुमका (शहर परिक्रमा)

तपसी पंचायत में वार्षिक कार्य योजना पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

दुमका: जिले के जामा प्रखंड के तपसी पंचायत स्थित तपसी आजीविका महिला ग्राम संगठन में 10 मई से 13 मई 2025 तक वार्षिक कार्य योजना पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण दुमका एवं रामगढ़ जिलों से आए दक्ष प्रशिक्षकों की उपस्थिति में मंगलवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सखी मंडलों (SHGs) की दीदी को आगामी पाँच वर्षों के लिए विकासोन्मुखी दृष्टि (विजन प्लान) तैयार करने की प्रक्रिया से परिचित कराना था। उन्हें यह सिखाया गया कि वे किस प्रकार से विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार की आय बढ़ा सकती हैं और अपने गाँव को समृद्धि की ओर अग्रसर कर सकती हैं।

इस चार दिवसीय सत्र के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और ग्राम संगठन/सखी मंडल सशक्तिकरण जैसे चार मुख्य विषयों पर चर्चा की गई। सहभागियों ने इन बिंदुओं पर सामूहिक रूप से विचार करते हुए वार्षिक कार्य योजना, गतिविधियों का कैलेंडर और बजटीय प्रस्ताव तैयार किया।

इस अवसर पर JSLPS (पलाश) से जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का, जिला प्रबंधक – कौशल विकास भोलेनाथ गुप्ता, जिला आजीविका प्रबंधक प्रणव प्रियदर्शी, जिला समन्वयक (DDUGKY) श्री फैज रहमान, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मिनाती सिंह, सामुदायिक समन्वयक अनिता मरण्डी तथा तपसी आजीविका महिला ग्राम संगठन की सभी सदस्य दीदियाँ और कैडर उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण सखी मंडलों और ग्राम संगठनों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा और ग्रामीण आजीविका तथा सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *