कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई


16 अगस्त को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति में देश के यशस्वी भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की पाँचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।आज के दिन ही हमने एक अनमोल धरोहर को खोया था। आज पूरा देश उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन कर रहा है। हमें उनके विचारों, सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ।वे एक कुशलराजनीतिज्ञ के साथ – साथ कवि, पत्रकार एवं स्पष्ट वक्ता भी थे । वेद जननायक थे। वे कवि के साथ-साथ बेहद संवेदनशील भी थे। वे अपने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर देखना चाहते थे इसके लिए उन्होंने सतत परिश्रम भी किया। उनकी छवि ऐसी थी कि विरोधी पार्टी के नेता तक उनका लोहा मानते थे। उन्होंने विदेश में अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष हमेशा ही प्रभावशाली तरीके से रखकर देश का मान बढ़ाया। उनकी प्रेरणा हमें अपने जीवन रूपी पथ पर हमेशा अग्रसर करती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर कुमार व राजन मिश्रा का विशेष योगदान रहा।