दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को रवाना

दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से बाल विवाह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ दुमका जिला अंतर्गत सभी 10 प्रखंडों के हाट, बाजार, एवं सभी छोटे-बड़े कस्बों में भ्रमण कर जन जागरूकता करेगी, इसके साथ ही लोगों के बीच पर्चा-पेम्पलेट वितरण किया जायेगा, ताकि जनमानस बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा कानूनी सजा एवं प्रावधानों से अवगत हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह जागरूकता रथ विशेषकर वैसे क्षेत्रों जहां से बाल विवाह के मामले ज्यादा आते हैं वहां रूककर ग्राम ज्योति एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन-यूस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी करेगी, ताकि दुमका को बाल विवाह मुक्त जिला बनाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में योगदान दे सके।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अनिता कुजुर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा अमरेंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य डा राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी ,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी, अनिल मोहन ठाकुर, जिला समाज कल्याण कार्यालय के राकेश कुमार, सुधाकर केशरी, पुनम कुमारी साह, अपर्णा झा, सम्प्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन-यूस दुमका के कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र शर्मा, चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक मुकेश कुमार दुबे के साथ केएससी एफ एवं चाइल्डलाइन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan