दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: संयुक्त सचिव ने किया नीति आयोग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

दुमका: नीति आयोग के द्वारा संचालित Aspirational District Programme के तहत दुमका जिला के केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ० शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव, निवेश एवं लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम ), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा को नीति आयोग के आवार्डमनी से संचालित विभिन्न योजनाओं का क्षेत्र भ्रमण के साथ साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में दुमका जिला अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों एवं स्वीकृत योजनाओं का विभागवार समीक्षात्मक की गई। बैठक में केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा नीति आयोग के सूचकांकों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उस पर आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिये गये। समीक्षाक्रम में केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा मसलिया एवं जरमुण्डी प्रखंड के उच्च विद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का अत्यधिक ड्रॉपआउट पर चिंता व्यक्त की गई तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका को ड्रॉपआउट रेट को कम करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 02 दुमका को जिला अन्तर्गत वैसे विद्यालयों में जहाँ बोरिंग असफल होती हैं, वहाँ पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में विगत दो वर्षो से लंबित राशि को उपलब्ध कराने हेतु तथा जिलास्तर पर कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत कराये जा रहे प्रशिक्षण के लाभुकों की संख्या भी नीति आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का विकल्प प्रदान करने हेतु यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
उक्त के क्रम में केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा उक्त बिन्दुओं के निराकरण पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, दुमका, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डीआरडीए, दुमका, जिला योजना पदाधिकारी, दुमका तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan