दुमका: जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति के प्रथम त्रैमासिक जून 2023-24 की बैठक हुई।
बैठक में पूर्व के बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इसके बाद जिले के सभी बैंकों का क्षेत्रवाद प्राथमिकता प्राप्त ऋण शेष की समीक्षा, ऋण उपलब्धि,ऋण जमा अनुपात, केसीसी, वित्तीय साक्षरता पीएमईजीपी, एमएसएमई, पीएमएफएमई, आरसेटी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया।
बैठक में क्षेत्रीय भाजपा सांसद सोरेन ने कहा कि जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ लेने हेतु दस्तावेजों के लिए ज्यादा परेशान ना करें सरल माध्यम से ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केसीसी आसान एवं सरल तरीके से स्वीकृत करें ।
बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि बैंक अपने वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ लोगों के आर्थिक गतिविधि संचालित करने सहित सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के तहत जरूरतमंदो को संवेदनशीलता से मदद करें तथा लोन देने में कोताही नहीं बरते।
बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पीएमईजीपी, केसीसी, मुद्रा समेत ऋण का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैंकों को आगे आकर माइक्रो फिनांस करने की भी बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने सीएसपी एसबीआई पत्ताबाड़ी का लाइसेंस रद्द करने एवं कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उक्त सीएसपी के खिलाफ उपायुक्त को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक वृद्ध महिला को आवास योजना की राशि निकासी हेतु ₹5000 घूस लेने की मांग की गई। जिसके खिलाफ उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने एवं कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की घटना सामने आती है तो किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि गरीब कमजोर लोगों को परेशानकरने या रिश्वत लेने की बात सामने आई तो बैंकर के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, आरबीआई से राजन पंडेया, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम चन्द्रशेखर पांडे, मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, एवं सभी जिला स्तरीय बैंकर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan