अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें: दुमका उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता मे जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू,अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने विभागों को सघन चेकिंग अभियान चलाने और पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिदिन अवैध परिवहन और भंडारण से संबंधित दर्ज प्राथमिकी के बारे में प्रतिदिन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत 15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से बालू का उठाव ना हो इसका पूरी तरह से निगरानी की जाए। एनजीटी के गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। लगातार पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें। आम नागरिकों को बेवजह परेशान ना करें।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, दुमका,उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan