देवघर (शहर परिक्रमा)

गैर परंपरागत एवं नवीकरणीय ऊर्जा आज सम्पूर्ण विश्व की जरुरत: डॉ विजय कुमार


जी डी डीएवी पब्लिक स्कूल,भण्डारकोला में राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर बच्चों को अक्षय ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों पर ध्यान आकर्षित करवाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, जो अगली पीढ़ी के लिए ऊर्जा स्रोतों से निपटने के लिए चिंता का विषय है। इस दिवस की प्रासंगिकता तब होगी जब हम लोगों को पनबिजली, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और बायोगैस जैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके उत्पन्न ऊर्जा स्रोतों के बारे में जागरूक कर सकें। परंपरागत ऊर्जा के स्रोत जैसे कोयला, पेट्रोलियम, गैस इत्यादि भविष्य में खत्म हो जाने वाले हैं। इसलिए हमें गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर होने की आवश्यकता होनी चाहिए।

मौके पर रश्मि रंजना, नमदीप, सूरज प्रकाश, आराध्या प्रिया, रितिसा सुमन, शौर्य पाठक, अंशिका, अहाना, सलोनी प्रिया, अंकुर पाण्डेय, आदित्य रौशन, अनमोल दास और शिवांगी ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। इन्होंने बताया कि हमें ऐसे ऊर्जा का उपयोग करना है जिसका कभी क्षय ना हो और इससे वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज पार्थ गुहा, सुधा कुमारी मिश्रा विंग इंचार्ज प्रमोद कुमार और मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

One thought on “गैर परंपरागत एवं नवीकरणीय ऊर्जा आज सम्पूर्ण विश्व की जरुरत: डॉ विजय कुमार

Comments are closed.