सेवार्थ संस्था श्रावणी मेला शुरू होने के साथ लगी है कांवरियों की सेवा में
सेवार्थ संस्था द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 शुरू होने के साथ लगातार कांवरिया भक्तों की चलंत सेवा नियमित रूप से प्रतिदिन की जा रही है। जिसमें सेवार्थ परिवार के सभी सम्मानित सदस्य तन मन धन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं । कांवरिया की सेवा मुख्य रूप से चिल्ड्रन पार्क के पास कभी तिवारी चौक पर करते हैं तो कभी बी एड कॉलेज के पास की जाती है तो कभी बरमसिया मोड़ पर कभी शिवराम झा चौक पर । जहां भीड़ रहती है कांवरियों की सेवा में लग जाते हैं ।सेवार्थ परिवार के तमाम सदस्यों के द्वारा आज रंगा मोड़ खजुरिया में सुबह 8:00 बजे से ड्राई फूड और पानी की बोतल और खजूर देकर की गई। काफी प्रसन्न हो रहे हैं कांवरिया बंधु और झूमते हुए नाचते हुए वह मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं सेवार्थ परिवार के सभी सदस्य गण जो कि उन्हें भी काफी खुशी का अनुभव प्राप्त होता है।
अध्यक्ष सेवार्थ पवन कुमार टमकोरिया ने कहा कि सेवार्थ परिवार का गठन ही सेवा की भावना के लिए ही हुआ है जो 3 साल के लगभग दौरान सेवार्थ ने जो कार्य किया सेवा के क्षेत्र में अपने आप में एक मिसाल है और कभी कंबल बांटते हैं कभी हेलमेट बातें हैं । कोरोना के टाइम में जरूरतमंदों को अनाज दिए हैं कभी मेडिकल कैंप लगाते हैं हर 3 महीने 6 महीना में नए वस्त्र कंबल आदि ग्रामीणों में जा जाकर वितरण करते हैं ।कभी हम लोग रक्तदान शिविर करते हैं तो कभी हम लोग कांवरिया बंधुओं की सेवा करते हैं कभी हम लोग पौधारोपण करते हैं सेवा लगातार तीन साल में सेवार्थ परिवार एक एक सदस्य कमेटी ने जो इसमें पूरा सहयोग करते हैं समय-समय पर जाकर सेवा करते हैं और पूरा देवघर जिला में एक अलग पहचान बनाए हैं।
सेवा कार्य में अध्यक्ष के साथ-साथ संरक्षक प्रोफेसर रामनंदन सिंह, सिंटू सिंघानिया, मुकेश अग्रवाल, राजेश सराओगी, डॉक्टर अनिल बर्नवाल, अजीत पाहुजा मोंटी, प्रेरणा गुप्ता, पल्लवी झा, इति कुमारी, मोनिका बरनवाल, साधना झा, बिट्टू राय, अमित कुमार, राहुल शाह, अनूप सिंह, डॉ अशोक सिन्हा, विकास केजरीवाल, गौतम बर्मन आदि लगे रहते हैं।