देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: कांवरियों की सेवा में डटे हैं रेडक्रॉस के सदस्य

श्रावणी मेला के सातवें सोमवारी को भीड़ ने रिकॉर्ड तोड दिया। कांवड़ियों का जत्था कम होने का नाम नहीं ले रही थी लेकिन फिर भी देवतुल्य कांवड़ियों की सेवा में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुबह से ही डटे रहे। एक तरफ बेतहासा गर्मी और चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं का आगमन निरंतर जारी था जिसके वजह से उनके सामने प्यास और भूख की समस्या बनी रहती है। इसी समस्या के निवारण हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के सदस्यों द्वारा अहले सवेरे से ही श्रद्धालुओं के बीच फलहारी मिठाई,पेयजल का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा जो कांवड़िया बंधु अपने जत्थे या घर परिवार से बिछड़ जाते हैं उनको भी रेड क्रॉस सही जिला प्रशासन के शिविर तक पहुंचाकर जिला प्रशासन के सहयोग से परिवार वालों के मिलवाने का कार्य कर रहा है एवं घायलों को सरकार द्वारा संचालित निशुल्क स्वास्थ शिविर में हो पहुंचाकर कर उनके समुचित इलाज का भी ध्यान रखा जा रहा है।

आज के सेवा कार्य में मुख्य रूप से इंडियन रेट को सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, कार्यकारणी सदस्य मयंक राय, महेश कुमार, रीता चौरसिया, उमा छावछरिया, सुरेशानंद झा, सुधांशु शेखर बरनवाल, अर्चना भगत, कुमकुम, सोनल, साक्षी, रूबी आदि की उपस्थिति रही।