दुमका: विश्वविद्यालय में किया गया उधमिता दिवस का आयोजन
दुमका: विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “वर्तमान परिपेक्ष में उधमिता का महत्व” रखा गया था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता का आरम्भ स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी पी सिंह के अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ। स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के छात्र राजेश कुमार नायक ने स्वागत भाषण दिया और विषय प्रवेश कराया, ततपश्चात विभाग के कई छात्र-छात्राओं ने उधमिता के विभिन्न परिपेक्ष पर अपना भाषण दिया। विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ. अंजुला मुर्मू ने अपना संबोधन में उधमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए, वर्तमान समय में उधमिता की महता से छात्र-छात्राओं को परिचित करायी। डॉ. पी पी सिंह ने अपना अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं से कहा स्वावलंबी बनाने के लिए उधमिता एक अच्छा मार्ग है। उन्होंने अपना वक्तव्य में उधमिता विकाश के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया और कहा और आप एक उद्यमी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत से साहयता उपलब्ध है। मंच संचालन विभाग की छात्रा कोचिता सोरेन ने की।
कार्यक्रम में प्रो. सेमी विक्टर मरांडी, राकेश कुमार, कोंचिता सोरेन,सीमा सोरेन, आसिष चौधरी, पूजा विदाई, इंदु मुर्मू, शिवम आनंद, प्रियंका सोरेन, विकाश कुमार, निलेश ठाकुर, नीलू मरांडी, अंकिता राज, प्रिया हंसराज, ज्योति रानी, अमन कुमार सहा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan