दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: अंचलाधिकारी ने किया प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक

दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल के अध्यक्षता में प्रज्ञा केन्द्र संचालक के साथ बैठक किया बैठक में जानकारी दिया कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से धान एवं मकई की खेती के लिए 30 सितम्बर 2023 तक किसानों का आवेदन लेकर ऑनलाइन पंजीकरण करना है। इसके लिए किसान झारखंड का हो, 18 वर्ष की उम्र सीमा रखता हो, वैध आधारकार्ड हो, कृषि कार्य राजस्व रसिद संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है। किसान को कम से कम 10 डिसमील और अधिकतम 5 एकड़ कृषि जमीन होना चाहिये। आवेदन किसान के स्वेच्छा पर निर्भर है। योजना के तहत सीएससी के द्वारा आवेदन करने वाले पुर्व से निबंधित किसानों को आवेदन हेतु 10 रुपया एवं नये निबंधन और आवेदन करने वाले किसानों को 40 रुपया मात्र ही लेना है। किसानो से अधिक राशि न ले एंव किसानों को परेशानियां का सामना न करना पड़े यह भी ध्यान रखा जाय। वही कृषि ऋण माफी योजना में छुटे हुये लोगो को ईकेवायसी कराने का भी निर्देश दिया।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve