दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ 2023 में बाबा बासुकीनाथ के दरबार में बुधवार को देश विदेश से आये हजारों श्रद्धालुओं ने गंगाजल लेकर हाजिरी लगाई और अपनी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अपने साथ ले आये विभिन्न गंगाघाटों से लाए पवित्र गंगा जल से बाबा बासुकीनाथ जी का जलाभिषेक किया। बाबा बासुकीनाथ अपने दरबार में आए सभी शिवभक्तों का कल्याण करते हैं अपने द्वार पर आने वाले सभी याचकों का वरदानों से झोली भर देते हैं। बाबा बासुकीनाथ का पावन दरबार अपने शिवभक्तों के लिए खजानाओं का विशाल भंडार है। बस आपके दिल में इनके भक्ति का जोत जगा रहना चाहिए। धन, दौलत, वंश, प्रसिद्धि, मान, सम्मान, ऐश्वर्य, विद्या, बुद्धि, सुबुद्धि एवम कष्टों एवम रोगों से मुक्ति बाबा बासुकीनाथ के पूजा अर्चना से शिवभक्तों को प्राप्त होता है। तभी तो दुर-दुर से लोग बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में दौड़े दौड़े आते हैं। बाबा बासुकीनाथ में लगने वाला श्रावणी मेला, भादो मेला, अढ़ैया मेला, दुर्गापूजा मेला, मकर संक्रांति मेला, श्री पंचमी बाबा तिलकोत्सव मेला, महाशिवरात्रि मेला और रामनवमी मेला विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों शिवभक्त श्रद्धालुओं का बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण एवम धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में आगमन होता है।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda