बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है: दुमका उपायुक्त
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को रानेश्वर प्रखण्ड के अन्तर्गत मध्य विद्यालय धानभाषा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी बच्चों को फुल यूनिफॉर्म में देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने वहां के बच्चो से बातचीत की एवं शिक्षा की गुणवत्ता देखी। सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं पठन-पाठन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब आप ईमानदारी से पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में रूटीन एवं सभी संचिका अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि मध्याह्न भोजन में सफाई पौष्टिकता एवं स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। उन्होंने बच्चों को मध्याह्न भोजन समय पर देने एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में उन्नति, कार्य दक्षता में सुधार एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास करना निरीक्षण का उद्देश्य है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों सहित सभी पदाधिकारियों को इसके लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया।
मौके पर प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतीलता मुर्मू, शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan