देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी भण्डारकोला में बच्चों को आग से बचाव की दी गई जानकारी


सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर गोपाल यादव और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को आग से बचाव की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने के लिए तीन चीज़ों की जरुरत है तो उसको बुझाने का भी तीन तरीका होता है। उन्होंने पहले आग को बुझाकर दिखाया और फिर बच्चों और शिक्षकों से भी आग को बुझाने का प्रदर्शन करवाया। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर सीखा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने अंग वस्त्रऔर गीता प्रदान कर गोपाल जी का स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि इस तरह की जानकारी विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है। इससे वो खुद तो आग पर काबू पाने के तरीके को सीखे और साथ ही साथ अपने परिवार और समाज को भी आग से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।