दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उपायुक्त ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

दुमका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को जिले के रानेश्वर प्रखण्ड के अन्तर्गत धानभाषा पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या- 181 और 182 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची का पन्ना वेरीफिकेशन एवं डोर टू डोर सर्वे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सत्यापन का भी जांच किया गया, जिसमें घर में स्टीकर चिपकाने, मतदाताओं को करेक्सन पर्ची देने, बीएलओ रजिस्टर में मतदाताओं से हस्ताक्षर लेने, अहर्ताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन लेने, डबल नाम/ स्थानीय रूप से स्थानांतरण/ मृतक मतदाताओं का नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र- 7 लेने, नाम संशोधन/स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 लेने एवं ब्लैक एंड व्हाइट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटो में परिवर्तित करने के साथ-साथ प्रपत्र 6बी से आधार लिंक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाताओं से बात कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण 2023 के संबंध में जानकारी ली।
निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर हाउस टू हाउस सर्वे कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतीलता मुर्मू को नए बीएलओ को मतदाता प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती,प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू, बीएलओ एवं अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan