देवघर (शहर परिक्रमा)

सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराएगा देवघर आईएएस अकादमी(DIA)

दिनांक 27/08/23 को सारवां रोड अवस्थित सबैजोर काम्प्लेक्स में देवघर आईएएस अकादमी (DIA) का भव्य शुभारंभ IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक सरोज कुमार मिश्र, ए एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, प्रो रामनन्दन सिंह, समाजसेवी रीता चौरसिया एवं देवघर के प्रख्यात शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया।

ज्ञात हो कि सिविल सेवा परिक्षाओं की तैयारी हेतु यह संस्था देवघर में दिल्ली के जानेमाने कोचिंग संस्थानों के तर्ज पर छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करेगा। पूरे संथाल परगना में अपने आप में यह पहला ऐसा शैक्षणिक संस्थान होगा जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कक्षायें देश के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ मार्गदर्शकों की टीम द्वारा दी जायेगी। संस्थान में स्टेट ऑफ दी आर्ट टीचिंग संरचना के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने की समुचित व्यस्था की गई है। यह पूरे संथाल परगना एवं देवघर के निकटवर्ती जिलों में विशेषकर वैसे अभ्यर्थियों को मंच प्रदान करेगा जो बड़े शहरों में रह कर तैयारी नही कर पा रहे हैं।

मौके पर अतिथियों यथा इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक सरोज कुमार मिश्र, ए एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, प्रो रामनन्दन सिंह और समझसेविका रीता चौरसिया ने कहा कि देवघर के मेधावी छात्र वर्ग को अब अपने शहर में ही संस्थान के माध्यम से उचित संसाधन उपलब्ध होगा जिससे वे अपना,अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होनें संस्थान निदेशक सहित उनकी पूरी टीम क शुभकामनाएं दी।
    DIA के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि आर्थिक समस्या के कारण देवघर सहित आस पास के कई मेधावी छात्र उचित मार्गदर्शन नही प्राप्त कर पा रहे हैं अतः उनसभी को न्यूनतम खर्च में गुनवातापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना ही उनका लक्ष्य है। वे इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक प्रयास मानते हैं।
      आगे उन्होंने कहा कि देवघर आई ए एस अकादमी(DIA) में प्रत्येक शनिवार को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद छात्र छात्राओं को मेरिट के आधार पर चयन कर छूट दी जाएगी।

DIA के सह संस्थापक कुमार आनंद ने देवघर के उन छात्र छात्राओं को इस संस्थान से जुड़ने की अपील की जो बेहतर शिक्षा हेतु बड़े शहर नही जा पा रहे हैं।
शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने सिविल सेवा की परीक्षाओं में सहयोग के लिए भारत के सर्वोत्तम शिक्षकों को देवघर लाने का वादा किया है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा देवघर के कई शिक्षाविद, प्रबुद्ध बुद्धिजीवी सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।