देवघर: डीएवी भण्डारकोला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान
सातर रोड स्थित डीएवी भण्डारकोला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय, राँची से आए हुए लेखा पदाधिकारी अविनाश कुमार और सीनियर सोशल सेक्रेटरी एसोसिएट सुनील कुमार ने स्कूल के सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके शंका का समाधान किया। पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को पी.एफ से संबंधित जानकारी रखना आवश्यक है। उन्होंने उच्च पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। सेवानिवृति के बाद मिलने वाले पेंशन और उसके पूर्व कटौती की राशि का गणन करते हुए जानकारी दी गई । इसके अलावा मेंबर पेंशन, फैमिली पेंशन, ओर्फन पेंशन, पेरेंट पेंशन, डाइवर्ट पेंशन के बारे में विस्तार से समझाया गया। भविष्य निधि में महत्वपूर्ण फॉर्म 2 और 13 के बारे में भी जानकारी दी गई। कर्मचारियों की ओर से भी प्रश्नों को पूछा गया और उसका संतोषप्रद जवाब लेखा पदाधिकारी ने दिया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सरकार की प्रशंसा की और कहा कि किसी भी कर्मचारी को भविष्य निधि की जानकारी होनी चाहिए और आज “निधि आपके निकट” कार्यक्रम के जरिए सभी कर्मचारी अति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाए।