देवघर (शहर परिक्रमा)

सावन की अंतिम सोमवारी को सेवा के बाद सेवार्थ के कांवरिया सेवा शिविर का हुआ समापन

आज दिनांक 28.08.23 सावन के अंतिम सोमवारी को प्रातः 8:00 बजे से सेवार्थ परिवार द्वारा जलसार चिल्ड्रन पार्क, रंगा मोड़, खिजुरिया इत्यादि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा की गई। इस दौरान लगभग 60 कार्टून पानी का बोतल, बोल बम थैला, ड्राई फ्रूट्स, सेव, केला, खजूर एवं चॉकलेट का वितरण किया गया।
मौके पर सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि 4 जुलाई से लगातार 28 अगस्त 2023 यानी आज सावन के अंतिम सोमवारी तक कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा की गई। गौरतलब है कि सेवार्थ द्वारा श्रद्धालुओं के साथ-साथ काँवरियों की सेवा करने वाले शिव भक्तों की भी सेवा की गई। जिससे हमारी पूरी टीम को एक दैवीय अनुभूति की प्राप्ति हुई।


श्री टमकोरिया ने आगे बताया कि सेवार्थ परिवार के सभी सम्मानित सदस्य लगातार 2 महीने से प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहे। जहां-जहां रूट लाइन में भक्तों की कतार लगी थी वहां वहां सेवा दी गई। इसके साथ ही खजुरिया गेट के पास, रांगा मोड़, खिजुरिया, बी एड कॉलेज, रामकृष्ण मिशन गेट के सामने, तिवारी चौक, बरमसिया चौक, शिवराम झा चौक एवं चिल्ड्रन जलसार पार्क के पास काँवरियों की सेवा की गई। इस सेवा कार्य में सेवार्थ के सम्मानित सेवभावी सदस्य तन मन धन से लग रहे।


श्रावणी मेला में 2 महीने लगातार सेवा करने वालों में सेवार्थ अध्यक्ष पवन टमकोरिया, संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, संरक्षक श्रीमती रीता चौरसिया, डॉ, अनिल बर्नवाल, रामसेवक सिंह गुंजन, डॉ. अशोक सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रमेश कुमार वर्मा, अजीत पाहुजा मोंटी, राहुल साह, बिट्टू राय, अमित कुमार, गौतम बर्मन, राजेश सरावगी, मुकेश अग्रवाल, डॉ. इति कुमारी, पल्लवी झा, विनीता पासवान, प्रेरणा गुप्ता, साधना झा, मोनिका बर्नवाल, डॉ राकेश कुमार, चंदन कुमार, निहारिका कुमारी, शैलजा देवी, संतोष गुटगुटिया, विकास केजरीवाल इत्यादि प्रमुख हैं।