देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: सांदीपनी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच राखी सेलिब्रेशन

आज दिनांक 30.08.23 को झौसागढी स्थित दुखी साह मेमोरियल सांदीपनी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच राखी सेलिब्रेशन मनाया गया।
मौके पर कक्षा प्री – प्राइमरी मे लड़कियों ने लड़कों को तिलक लगाया और राखी बांधी तथा शिक्षिकाओं ने सभी को चॉकलेट खिलाया। बच्चों ने राखी के उपलक्ष्य में कविता का सामूहिक पाठ किया तथा राखी के गीतों पर झूमे और नाचे।
वही कक्षा एक से अष्टम तक में सभी वर्ग शिक्षकों ने अपने-अपने कक्षा में उपस्थित बच्चों को रक्षा सूत्र बांधा व उनकी बौद्धिक रक्षा व सर्वागीण विकास का संकल्प लिया।


स्कूल की ओर से चाकलेट वितरण करके बच्चों का मुंह मीठा कराया गया तथा बच्चों को राखी पर एक गीत याद करने तथा एक कविता लिखकर लाने को कहा गया।


शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि राखी भाई-बहन के बीच मनाया जाने वाला एक पवित्र त्योहार है वही जरूरत पड़ने पर कोई भी अपने भरोसेमंद को रक्षा सूत्र भेज कर या बांधकर अपनी रक्षा का भार उन्हें सौंप कर थोड़ा निश्चित हो सकता है। जैसे चित्तौड़ की महारानी कर्णावती ने जात पात के भेदभाव से ऊपर उठकर हुमायूं को राखी भेजी थी ।
समय की मांग के अनुसार अब तो पेड़ पौधों को भी राखी बांधी जा रही है, क्योंकि ये ना सिर्फ हमारे पर्यावरण की रक्षा करते हैं बल्कि हम इनसे अनगिनत लाभ भी प्राप्त करते हैं। इसलिए उनको बचाना सिर्फ हमारा फर्ज नहीं धर्म होना चाहिए।