देवघर: उप विकास आयुक्त ने समीक्षा बैठक में ऋण वितरण का दिया आदेश
आज दिनांक 30.08.2023 को उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस, R-SETI एवं आत्मा, देवघर के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के बैंक क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने, मुद्रा लोन की गति तेज करने एवं के सी सी आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने निर्देश दिया की सभी संबंधित पदाधिकारी सितंबर महीने में युद्ध स्तर पर विभिन्न प्रकार के क्रेडिट/ ऋण से संबंधित लंबित कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करेंगे, ताकि जरूरतमंद लोगों, सखी समूह की दिदियों एवम किसानों को ससमय ऋण दिया जा सके। आगे उप विकास आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीएस को लगभग 1000 बैंक लिंकेज, R-SETI को सभी लंबित आवेदन को पूर्ण करते हुए कम से कम 500 लाभुकों को मुद्रा लोन देने एवं आत्मा को 5000 किसानों को KCC ऋण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य मे बैंको को पुर्न सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान समीक्षा बैठक में उपरोक्त के अलावा आर- सेटी देवघर के निदेशक एवम फैकल्टी मेंबर के साथ साथ जे.एस.एल.पी.एस. के डीपीएम निशिकांत नीरज तथा आत्मा के उप निदेशक मंटू कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।