देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: रेडक्रॉस द्वारा संचालित निःशुल्क श्रावणी सेवा शिविर का हुआ समापन


राजकीय श्रावणी मेला 2023 के अवसर पर देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथ की नगरी में पधारे देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा श्रावणी मेला के शुरुआती दिनों से ही चलाए जा रहे सेवा शिविर का आज आधिकारिक रूप से समापन किया गया। दो माह तक चलने वाले सेवा शिविर के माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की गई जिसमे कांवड़ियों के लिए पेयजल, मेवा, फलहारी मिठाई, सहित अन्य खाद्यान सामग्री प्रदान की गई एवं रूट लाइन में बीमार,घायल व चोटिल श्रद्धालुओं को रेड क्रॉस के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन के नजदीकी स्वास्थ शिविर में पहुंचाकर इलाज भी करवाया गया साथ ही अपने परिवार, समूह,जत्थे से बिछड़े श्रद्धालुओं को रेड क्रॉस के सदस्यों ने जिला प्रशासन के सूचना एवं प्रसारण कार्यालय तक पहुंच कर जिला प्रशासन के सहयोग से उनके परिवार वालों तक भी मिलवाने का कार्य किया।

इस 2 माह तक चलने वाले सेवा शिविर में रेड क्रॉस के सदस्यों का सेवा और समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदस्य सेवा के लिए खुद तो पहुंच ही रहे थे इसके साथ अपने परिवार के सदस्य एवं अपने बच्चों को भी सेवा शिविर में साथ लाकर कांवरियों की सेवा करवाते दिखे।

मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा की कार्यकारिणी सदस्य एवं शिविर समन्वयक द्वय श्रीमती संगीता सुल्तानिया एवं श्रीमती उमा छावछरिया ने बताया की जब हम लोगों ने इस शीवीर संचालन का जिम्मा उठाया तब लगा नहीं था कि 2 महीने तक अनवरत सेवा कर पाएंगे लेकिन बाबा बैद्यनाथ की कृपा, पूरी रेड क्रॉस की टीम एवं देवघरवासियों के सहयोग के कारण हम लोग सफलतापूर्वक 2 माह तक सेवा शिविर लगाकर लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सेवा करने में सफल हुए।

आज के समापन समारोह में मुख्य रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, जिला महिला प्रतिनिधि ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, रीता चौरसिया, उमा छावछरिया, संगीता सुल्तानिया, कार्यकारिणी सदस्य रेनू सिंह सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।