कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में पूरे रीति-रिवाज से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार
आज दिनांक 30.08.23 को डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में पूरे रीति -रिवाज के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाता हुआ एक अंग्रेजी नाटक विद्या कुमारी, साक्षी सुमन, कृति राज, परी कुमारी, संगम कुमार,
नीलेश कुमार, नितीश मिश्रा, रुचिका सिंह, दीप्ति सुमन, तेजस्विनी भारती, मधिका श्री, अन्वी भदानी, अनुभव मिश्रा, सूरज कुमार, शुभम् कुमार,
उपांशु राज, संजना कुमारी, प्रकृति सिंह, शीश कुमारी, साहिल सुमन, वीर प्रताप, अनिकेत राज के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सारा, समृद्धि, कृपाली, श्रृंगम, उपेन्द्र, अर्णव, अफान, अभिराज, आर्यन एवं आतिफ ने एक मधुर गीत प्रस्तुत किया ।
रक्षा बंधन के गाने पर सृष्टि कुमारी, आनाराध्या कश्यप, तेजश कुमार अक्ष कुमार, गोपाल, राजवीर कुमार, कुमुद सिंह, आरवी वर्मा, अंजलि प्रिया, इक़रा फातिमा, सक्षम सिंह, अवनीश कुमार ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कल्पना कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया एवं कक्षा नवम् की तेजस्वी व सलोनी ने मंच संचालन किया।
बच्चों द्वारा रक्षाबंधन की सुंदर प्रस्तुती देखकर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सभी त्योहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है । रक्षा बंधन आपसी प्रेम, सौहार्द्र और हर्षोल्लास का त्योहार है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र अर्थात राखी बांधकर भाई से रक्षा करने का आशीर्वाद लेकर स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं। यह त्योहार हमारी सुदृढ़ परम्परा एवं प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों को दिशा निर्देशित करने में विद्यालय की शिक्षिका संध्या कुमारी, अपूर्वा सरकार, विदिशा, महजबीं प्रवीण एवं सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।