दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा एवं जिला न्यायालय के संयुक्त तत्वाधान में शिवगंगा सरोवर में हुआ भव्य एवं अलौकिक आरती का आयोजन

बासुकीनाथ: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के समापन के दिन श्रावणी शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन गुरुवार को बासुकीनाथ शिवगंगा सरोवर के पावन तट पर बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा एवम जिला न्यायालय के संयुक्त तत्वाधान में भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमे पंडा धर्म रक्षिणी सभा के पदाधिकारियों एवम सभा के सदस्यों सहित जिला न्यायालय के सभी जज आरती में मौजुद थे।
इस आरती में भाग लेने बड़ी संख्या में बासुकीनाथ के सैकड़ों नगर निवासी एवम बाहर से पूजा करने आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने भी आरती में भाग लिया। आरती का पूरा कार्यक्रम का आचार्य पंडित दिवाकर झा के अगुवाई में अन्य ग्यारह पंडितो एवम पांच यजमानों ने भाग लिया। आरती का शुभारंभ श्री गणपति पूजन से प्रारंभ होकर विधि विधान से सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद आरती प्रारंभ हुआ। श्री गणेश जी, बाबा बासुकीनाथ जी की स्तुति एवम आरती, मां गंगा जी की आरती विधि पूर्वक संपन्न हुई।
गुरुवार को संपन्न हुए इस आरती आयोजन में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा (गुडुस बाबा), सदस्य अनिल पंडा,विभूति भूषण तिवारी,कुमुद पांडे,सुमन झा, सारंग बाबा, कुंदन झा, प्रवीन पांडेय, सोनू झा, गुड्डू झा, विवेक पंडा सहित दर्जनों पंडा पुरोहित मौके पर मौजुद थे। आरती के समापन के बाद मौके पर मौजुद भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda