देवघर: विनायक आर्ट गैलरी में 5 दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘रंगोत्सव’ का हुआ उद्घाटन
आज दिनांक 01.09.23 को बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलरी में 5 दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘रंगोत्सव’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर विधायक नारायण दास, उपायुक्त विशाल सागर, डॉ एस सी नायक और डॉ शंकरनाथ झा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मौके पर विधायक नारायण दास ने कहा कि यह नटराज की नगरी है। यहां पर कला कूट-कूट कर भरी हुयी है जिसे विनायक आर्ट गैलरी द्वारा एक पटल उपलब्ध कराकर सजाने संवारने का कार्य किया जाता है। और यह पटल मार्कण्डेय जजवाड़े ‘पुटरु’ उर्फ़ गुरुजी के नेतृत्व में नवोदित कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।
वही उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि मार्कण्डेय जजवाड़े जी द्वारा स्थापित विनायक आर्ट गैलरी के जरिये नए कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल रहा है जहाँ नये कलाकारों को निखारने का कार्य सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि देवघर एक सांस्कृतिक राजधानी है और यहां पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में यहां के कलाकार देवघर एवं झारखंड का नाम रौशन करेंगे। इन कलाकारों को निखारने के लिए सरकार के द्वारा जो भी सहयोग हो सकेगा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
तत्पश्चात डॉ शंकर नाथ झा, डॉ एस सी नायक सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन से नव कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर शहर के कई गणमान्यो के साथ ही नव कलाकारों में अंजलि, नेहा प्रिया, वेद सागर, शालू कुमारी, माधव शर्मा, प्राची प्रिया, मल्लिका कुमारी, काजल कुमार, अर्पित कुमार, नमन, राज नंदिनी, राधिका नेवर, रौशनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अनुपम, हेमंत, माही कुमारी, ऋतू कुमारी, मधुमिता, संजय कर्महे इत्यादि भी उपस्थित थे जिनकी पेंटिंग 5 दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘रंगोत्सव’ में प्रदर्शित की जा रही है।
मंच संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक रामसेवक सिंह गुंजन ने किया।