दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

दुमका (जामा): आइडियल कंपटीशन सेंटर खुटा बांध दुमका की ओर से पंचायत भवन सिमरा के सभागार भवन में रविवार को पंचायत सिमरा के इंटर उत्तीर्ण को निदेशक शिवनारायण दर्वे के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मान में छात्र-छात्राओं को मेडल के साथ-साथ झारखंड सामान्य ज्ञान की पुस्तक एवं कलम दिया गया तथा दर्वे सर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से गांव में एक शिक्षा का माहौल बनेगा तथा यह सम्मान सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बच्चों को कम्पटीशन की तैयारी के लिए विशेष तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने छात्रों की रूची के अनुसार विषय का चयन आदि पर विस्तार से बताया। वर्ष 2023 में इंटर के 10 बच्चों ने उत्तीर्णता प्राप्त किया। जिसमें इंटर के विमल कुमार, निरंजन कुमार, कृष्ण मोहन, प्रेम कुमार एवं मनीष कुमार ने अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्राप्त किया था वह सभी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया चम्पावती देवी, पूर्व उपप्रमुख इंद्रकांत यादव, कालेश्वर लायक, विनोद प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया बंगाली पुजहर, ग्राम प्रधान नंदलाल दर्वे , कटकी दर्वे, प्रदीप कुमार दर्वे, राजू प्रसाद दर्वे, धन्नजय प्रसाद, हरिनंदन दर्वे ,दुर्योधन दर्वे ,रामकुमार दर्वे, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार दर्वे, शशि दर्वे , गोविंद मांझी, विकास कुमार, देवेन्द्र मरीक, महाभारत दर्वे, सुनील, संजीत, आकाश आदि छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve