देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: प्रधानाध्यापकों का 02 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का प्रथम फेज संपन्न

आज 04/09/2023 को आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम – झारखंड के तत्वाधान में प्रधानाध्यापकों का 02 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम फेज का समापन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह देवघर के कैंप कार्यालय में किया गया।

जानकारी हो कि यह कार्यकर्म स्कूली एवम साक्षरता विभाग के निर्देश एवं JCERT रांची तथा डायट, जसीडीह के मार्गदर्शन एवं सेंटर फाॅर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से जिले में चलाया जा रहा है। प्रखंड देवघर से वैसे विद्यालय जहां वर्ग 6-12 वर्ग की पढ़ाई होती है, से प्रधानाध्यापक का 02 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कुल 90 प्रधानाध्यापकों को 2 बैचों में दिया गया । बुधवार से प्रधानाध्यापकों के 4 नए बैच प्रारंभ होंगे जिसमें विभिन्न प्रखंडों से प्रधानाध्यपक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रधानाध्यापकों को कुल 16 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया है जिसे गंभीरता से विधालय में बच्चों के साथ चर्चा कर हरेक विद्यालय में क्वेश्चन बॉक्स स्थपित करना, विद्यालय में हरेक वर्ग में एक छात्र और एक छात्रा को हेल्थ मैसेंजर के रुप में चिन्हित करना, हरेक मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे का अयोजन करना, बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर प्रतिवेदन स्वास्थ विभाग को उपलब्ध कराना तथा सोमवार से शनिवार के बीच 2 पीरियड हरेक वर्ग में इस प्रोग्राम के लिए सुनिश्चित करने की जानकारी प्रशिक्षण में दी गईं।
मौके पर सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के जिला प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, इस प्रोग्राम के राज्य लेवल के एस आर जी मुकेश कुमार सिंह तथा प्रशिक्षक के रूप में सभी ज़िला साधन सेवी मौजुद थे।