देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री कृष्ण-राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में शशांक शेखर मिश्रा, शिवांगी मेहता व अनमोल वत्स अव्वल


दिनांक 3 सितम्बर को स्थानीय अंजुला मेंशन के परिसर में संस्कार भारती, देवघर इकाई के द्वारा श्री कृष्ण -राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति के अनुसार कार्यक्रम के प्रारंभ में गणमान्य अतिथियों का तिलक आरती के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि रीता चौरसिया, विशिष्ट अतिथि डॉ भारतेन्दु दूबे, सम्मानित अतिथि रूपाश्री जी और संस्था के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन जी का सम्मान उपाध्यक्ष द्वय पवन टमकोरिया एवं प्रेम केसरी के द्वारा अंग वस्त्र के साथ किया गया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अभिषेक सूर्य और राकेश कुमार राय का सम्मान पवन टमकोरिया ने रुद्राक्ष का माला पहना कर किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । संस्कार भारती के परंपरा के अनुसार संगीत संयोजिका राज नंदिनी, सचिव अभिषेक सूर्य, कोषाध्यक्ष विजय राज सोलंकी, लोक कला संयोजक विजय कुमार, शांभवी, अंशिका झा , अनन्या एंजल, दिलीप कुमार ने मिलकर ध्येय गीत का गायन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया था। प्रथम ग्रुप में 0 से 3 वर्ष तक के बच्चे और दूसरे ग्रुप में 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सज कर आए थे। ऐसा लग रहा था मानो प्रशाल में गोकुल, मथुरा और वृन्दावन उतर कर आ गया हो। प्रारंभिक ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रविष्टियाँ आई। उनमें से टॉप 24 का चयन मुख्य प्रतियोगिता के लिए किया गया।


प्रथम ग्रुप के श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शशांक शेखर मिश्रा, द्वितीय स्थान पर श्रेष्ठ नयन और तृतीय स्थान पर विनायक रहे।


प्रथम ग्रुप के राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवांगी मेहता, द्वितीय स्थान पर राज नंदिनी और तृतीय स्थान पर श्रेयशी पाण्डेय रहे।


द्वितीय ग्रुप के कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनमोल वत्स, द्वितीय स्थान पर सामर्थ शर्मा और तृतीय स्थान पर रिदांश रघुवंशी रहे।द्वितीय ग्रुप के राधा बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांशी आनंद, द्वितीय स्थान पर अन्वी गुप्ता और तृतीय स्थान पर नायरा शर्मा रही।


ऑनलाइन स्तर पर निर्णायक मंडल में अजित केसरी, सुनील कुमार विश्वकर्मा और पल्लवी थी । मुख्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नरेंद्र पंजियारा, रोशन मिश्र और अजित केसरी थे । विजेताओं को मेडल, ट्राफी और सर्टिफिकेट तथा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मंचासीन अतिथियों के अलावा मुन्ना जी, रवि केसरी और संस्कार भारती के दायित्वधारियों के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय मालवीय, पवन टमकोरिया, प्रेम केसरी, राकेश कुमार राय, अभिषेक सूर्य, रौशन मिश्र, विजय राज सोलंकी, तनुजा कुमारी, राज नंदिनी, शांभवी, अनन्या एंजल , अंशिका झा, विजय और दिलीप कुमार की अहम् भूमिका रही।