दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जन प्रतिनिधियों को दिया जा रहा गैर आवासीय प्रशिक्षण

दुमका: जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बीडीओ ने बताया कि चार- चार पंचायतों के सभी वार्ड सदस्यों को एक बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित वार्ड सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण का लाभ लेकर गांव और पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मौके पर उपस्थित मास्टर ट्रेनर जॉन सोरेन ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्यों को बताया जाना है। साथ ही स्थानीय स्तर पर शासन में लोगों की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसपर जानकारी दिया गया, जिसमें ग्राम विकास की योजनायें बनाना, शक्तियों का विकेंद्रीकरण करना, पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी जानकारी दिया गया।
मौके पर लोक प्रेरणा संस्था के जगन राणा एवं सिद्धो मुर्मू सहित वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve