देवघर (शहर परिक्रमा)

डीएवी, कोडरमा में मनाया गया दादा-दादी दिवस


डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में किड्स ग्रुप के बच्चों ने दादा-दादी दिवस मनाया। दादा-दादी के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाते हुए बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दादा-दादी अपने पोता-पोती के साथ बहुत ही स्नेह व वात्सल्य की भावना रखते हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर और एक दूसरे का साथ पाकर बहुत आनंदित महसूस करते हैं ।
कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने अपनी -अपनी कक्षा में भिन्न -भिन्न गतिविधियों के द्वारा दादा-दादी दिवस मनाया।


एलकेजी के बच्चों ने दादा-दादी के लिए आइसक्रीम स्टिक की मदद से कठपुतलियाँ बनायी और कविताएँ भी सुनाई।
यूकेजी के बच्चों ने दादा-दादी के लिए क्राफ्ट बनाया एवं गाना गाया।
पहली कक्षा ‘ अ ‘ के बच्चों ने अपने दादा-दादी के लिए टिशू पेपर गुलाब बनाया एवं पहली ‘ब’ के बच्चों ने दादी माँ के लिए सुंदर सुंदर ताज व हार बनाया ।


कक्षा दूसरी ‘अ ‘के बच्चों ने दादाजी व दादीमाँ के ‘ की तस्वीरों को बनाकर उन्हें अपने जीवन का रोल मॉडल बताया ।
कक्षा दूसरी ‘ब ‘के बच्चों ने दादा दादी के महत्त्व को दर्शाते हुए एवं उनके प्रति सम्मान भाव दिखाते हुए एक लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अभिनय किया – वेहान्त राज दादाजी तो श्रेष्ठ दादी , दक्ष राज पिता की भूमिका में थे तो स्पर्धा माँ की भूमिका में एवं शिवम बालक बना ।


बच्चों की प्रस्तुति को देखकर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संस्कारों की वृद्धि होती है। जहाँ एक तरफ हमारे समाज में संयुक्त परिवार टूट रहा है वहीं बच्चे ऐसी क्रियाकलापों के माध्यम से परिवार के महत्त्व को समझेंगे एवं अपने दादा-दादी के प्रति संवेदन शील होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्गों के अनुभवों से बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन होता है। वे लोग बहुत खुशनसीब होते है जिन्हें दादा-दादी के प्यार-दुलार को पाने का मौका मिलता है।हम उनका अभिवादन करके, उनसे प्यार करके और उनकी देखभाल कर उनसे बातें करके, उनकी चिंताओं को सुनकर और उनके साथ समय बिताकर उनका सम्मान कर सकते हैं। हमें अपने माता-पिता, बड़ों के अच्छे व्यवहार को देखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए।
बुजुर्गों के सम्मान भरे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका संध्या कुमारी , शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक, रिया शर्मा, कीर्ति कुमारी एवं सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |