दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका की फुटबॉल बालिकाओं की शानदार प्रदर्शन के बदौलत फाइनल में प्रवेश

दुमका: अमृतसर में चल रही अंडर 14 बालिकाओं ने गोवा टीम को 16- 01से एव तमिलनाडु को 12-0 से पराजित कर झारखंड टीम को बढ़त दिलाई। सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड टीम ने मेघालय को 2-1 से बढ़त हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, दुमका की रंजिता हेंब्रम व मेरी हंसदा दोनों डिफेंस से खेलती हुई झारखंड टीम को जीत दिलाई, फाइनल मुकाबला 13 सितंबर को झारखंड बनाम पश्चिम बंगाल के बीच पंजाब के अमृतसर शहर में खेला जाएगा। सबका उम्मीद है झारखंड टीम की मेहनत को देखते हुए चैंपियन होगा। रंजीता और मेरी दोनों ही खिलाड़ी काफी मेहनती और लगनशील है। कोच रीता मिंज की मेहनत रंग लाई। मेरी हंसदा घासीपुर सागबेहरी की रहने वाली है दोनों ही काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं परिवार वाले किसान एव मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। दुमका जिला प्रशासन सहित पूरे झारखंड अगले मैच के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिए।
इस टीम में शामिल प्रिटी कुमारी ग्राम सतरूखा प्रखंड जामा की रहने वाली हजारीबाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और अभी झारखंड टीम में शामिल है जो 13 तारीख को फाइनल में अपना जलवा दिखाएंगी।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan