जिले के सभी 206 पंचायतों में जमीन चिन्हित कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव समर्पित करें: दुमका उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा निदेश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों को विभाग की योजनाओं से आच्छादित करें।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि जिले के सभी 206 पंचायतों में जमीन चिन्हित कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव समर्पित करें ताकि जल्द से जल्द इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से की जाए। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां अब तक पर पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है,उनकी सूची तैयार कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को समर्पित करें।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण सूक्ष्मता के साथ करें ताकि निरीक्षण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में सकारात्मक सुधार आए। निदेश दिया कि निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में समर्पित करें। उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण निश्चित रूप से की जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उपायुक्त ने कहा कि सेविका चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराएं तथा इस दौरान ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को सेविका चयन से संबंधित जरूरी जानकारियां अवश्य उपलब्ध कराएं। इस दौरान जानकारी दी गई की जिले में सेविका तथा सहायिका के कुल 94 पद रिक्त हैं। उपयुक्त निर्देश दिया कि इस माह में सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढाढा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर सहित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan