दुमका (शहर परिक्रमा)

डेंगू व मलेरिया बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिविल सोसायटी, दुमका का शिष्टमंडल कार्यपालक पदाधिकारी से मिला

दुमका नगर परिषद् क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और ब्रेन मलेरिया बीमारी से ग्रस्त मरीज की संख्या एकाएक बढ़ गई हैं। शहर की साफ-सफाई और फोगिंग मशीन नियमित रूप से चलें तथा सभी स्ट्रीट लाइट की मरम्मती कराकर नया स्विच लगाया जाएं ताकि दिन में बिजली की बरबादी नहीं हो। इसको लेकर सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केसरी और सचिव संदीप कुमार जय बमबम मंगलवार को दुमका नगर परिषद् कार्यालय में जाकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, दुमका से मिले।
उक्त शिष्टमंडल ने दुमका की समस्या से कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अविलम्ब दुमका नगर परिषद् के सभी 22 वार्ड के लिए पुर्व में खरीदा गया फोगिंग मशीन नियमित रूप चलवाने के साथ साथ बिलीचिंग पाउडर, डीडीटी का छिड़काव भी अपने स्तर से करवाने का निवेदन किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि मेरा भी फोकस स्वच्छता पर पुरजोर हैं सभी के सहयोग से कार्य किया जा सकता हैं और नगर परिषद् दुमका इसके लिए तैयार हैं।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan