मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा का तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण निःशुल्क शिविर का हुआ शुभारम्भ
मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 12 सितंबर को प्रारंभ किया गया। यह शिविर 3 दिनों तक रहेगी। अभी तक कुल रजिस्ट्रेशन 121 मरीज का हुआ है। इस शिविर मे आज प्रथम दिन विशेषज्ञों द्वारा जरूरतमंद मरीजों की जाँच की गई । जिसके पश्चात दूसरे दिन उन मरीजों का आवश्यकतानुसार कृत्रिम पैर अथवा हाथ का प्रत्यारोपण किया जाएगा l
ज्ञात हो कि शिविर में दी जाने वाली जांच एवं प्रत्यारोपण सेवा पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। इस शिविर में पालोजोरी, सरवा, सारठ, दुमका और भी ग्रामीण क्षेत्र से लोग आ रहे हैं।
शिविर को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अनुज धानुका, सचिव केशव चोखानी, कार्यक्रम संयोजक निहित टमकोरिया, ध्रुव केजरीवाल, आलोक अग्रवाल, मनोज नेवर, अमित छावछरिया, अनुपम बाजला, साकेत छावछरिया, सर्वेश मोदी, रोहित सुल्तानिया एवं मंच के समस्त सदस्य लगे हुए हैं। यह जानकारी उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी युवा रोहित सुलतानियाँ ने दी है।