कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हिंदी दिवस मनाया। ज्ञात हो कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और 14 सितंबर1949 को इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्र भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ ।उस दिन से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों में इस दिवस को हिंदी दिवस के रूप में में मनाया जाता है ।
आज इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी जिसमें दो अलग-अलग गानों पर आकृति व अन्नया के द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया । आकृति ने अपने नृत्य में हिंदी की महिमा बताई तो अन्नया ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम ‘ के महत्त्व को दर्शाते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
आराध्या एवं सोनाक्षी ने युगल नृत्य के माध्यम से हिंदी के महत्त्व को समझाया । कृतिका ने हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसे दर्शाते हुए भाषण प्रस्तुत किया। मावरा जया, प्रेरणा व ख्याति ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी को सर्वश्रेष्ठ एवं जन- जन की भाषा बताया । कार्यक्रम में एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे नेहा एवं उनके साथियों ने प्रस्तुत किया । इस नाटक में बच्चों ने दिखाया कि किस तरह से हम हिंदी में अपने मन के भावों को अच्छी तरह से व्यक्त कर सकते हैं वैसा अन्य भाषाओं में नहीं।बच्चों ने हिन्दी दिवस पर सुंदर -सुंदर पोस्टर भी बनाए। मंच संचालन प्रेरणा यादव ने किया ।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की क्रियाशीलता व प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। उन्होंने हिंदी के महत्त्व को बताते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए इसका महत्त्व व योगदान को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है ।यह भाषा हमारे सम्मान, स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। यह भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है ।हिंदी भाषा से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखा जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अंगद कुमार मिश्रा , मिथिलेश कुमारी, मुकेश कुमार, खुशबू कुमारी, श्वेता सिंह एवं निधि अम्बष्ट ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।